ऊधमसिंह नगरः किच्छा में अज्ञात हत्यारों ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य को मौत के घाट उतारा, जांच में जुटी पुलिस
ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में अज्ञात हत्यारों ने ग्राम अजीतपुर के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगाराम की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना रविवार रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं।पुलिस मामले को रंजिश मान कर जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। बताया गया है कि मृतक गंगाराम रविवार की रात लगभग 10 बजे घर से अपने ट्रैक्टर खड़े करने वाली हवेली में सोने के लिए आए थे। रात को किसी समय हत्यारों ने उनके गले से सटाकर गोली मार दी।उनके पुत्र राकेश ने बताया कि उनके पिता को गांव के ही एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी। उनके पिता ने इस प्रकरण में थाना पुलभट्टा पर तहरीर भी दी थी।इधर, पुलभट्टा के थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि मृतक गंगाराम ने तहरीर दी थी। इस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ 107, 116 के तहत 20 फरवरी को कार्रवाई भी की गई थी।