हरिद्वार: रस्सी से बांधकर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार जिले के रुड़की में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। माना जा रहा है कि ये दिल दहला देने वाली घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की है। पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की लाठी-डंडे और लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की गई। इसका दबंगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले युवक को एक कमरे में बंद कर उसके दोनों हाथों को रस्सी से बांध दिया गया, जिसके बाद उसे दबंग युवक लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। वहीं, सीओ मंगलौर अभय कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।