दून के परेड मैदान में हुआ मुख्य आयोजन, राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण
देश भर में आज 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड में भी सभी जोश और देशभक्ति से लबरेज रहे। गणतंत्र दिवस परेड और मुख्य समारोह दून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां सुबह साढ़े दस बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आइटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहारी प्रदर्शन किया। राज्यपाल मौर्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया।
प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर सभी जिलों में झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम का का आयोजन दून स्थित परेड ग्राउंड में हुआ। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने छोलिया, गढ़वाली, कौथिक, हारूल, पौणा नृत्य और नंदादेवी राजजात से दर्शकों का मन मोह लिया।