उत्तराखंड में कुल 33 बूथ पर होगा टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण को लेकर जिस पल का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था, वह अब करीब आ गया है। कोरोना पर प्रहार के लिए टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन राज्य में कुल 33 बूथ पर टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि पहले राज्य के 43 केंद्रों पर टीके लगाने की योजना थी, लेकिन अब बूथ की संख्या कुछ कम की गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण एक व्यापक अभियान है और टीके के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक वहीं बैठाया जाना है। ऐसे में पहले ही दिन टीकाकरण में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसलिए सेंटरों की संख्या कम की गई है।
उन्होंने बताया कि पहले दिन राज्य के 33 केंद्रों पर सौ प्रति सेंटर के हिसाब से कुल 3300 के करीब स्वास्थ्य कíमयों को टीके लगाने की लक्ष्य है। हालांकि पहाड़ में विषम परिस्थितियों में सौ के बजाय एक बूथ पर 75 टीकों की भी छूट दी गई है, इसलिए यह संख्या तीन हजार के आसपास रहने की उम्मीद है।
डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि गुरुवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में टीका पहुंच गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद अब टीका शनिवार को टीकाकरण के दिन ही बूथों पर पहुंचाया जाएगा। पहले दिन के लिए बड़े अस्पतालों को टीकाकरण के लिए चुना गया है। ऐसे में मुख्यालय से एक दो घंटे के अंतराल पर टीका बूथ तक पहुंच जाएगा। टीकाकरण अभियान की शुरूआत सुबह नौ बजे से होनी है। इसलिए टीका सुबह ही बूथ पर भेजा जाएगा।
कैसे काम करेगा पूरा सिस्टम
वैक्सीन सहमति से ही दी जाएगी। जो व्यक्ति इसे लेने से मना करता है, उसकी जानकारी लिस्ट से हटा दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति जिसका वैक्सीन लेने वालों की लिस्ट में नाम है और उसको मैसेज गया है, वह यदि वैक्सीनेशन साइट पर नहीं पहुंच पाया है तो उसका नाम आगे जो टीकाकरण होगा, उसमें शामिल किया जाएगा। यह बिल्कुल साफ है कि जिस दिन आपको टीकाकरण का समय दिया गया है, अगर उस दिन आप नहीं पहुंचते हैं तो फिर आपको आगे जब टीकाकरण होगा, यह तब पता लग पाएगा।