नैनीताल : कालाढूंगी में तेज रफ्तार वाहन ने बाघ काे मारी टक्कर, मौके पर मौत
नैनीताल जिले के कालाढूंगी में बुधवार देर अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे बाघ को टक्कर मार दी। बाघ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने बाघ को शव को उठाकर फतेहपुर रेंज आफिस पहुंचाया। जहां चिकित्सकों की टीम ने बाघ का पोस्टमार्टम किया।
हाईवे पर मौजूद वन चौकियों को संदिग्ध वाहन तलाशने को कहा गया है। लेकिन अभी तक गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
डिप्टी रेंजर फतेहपुर किशोर गोस्वामी ने बताया कि बुधवार रात भाखड़ा पुल से आगे बाघ के एक्सीडेंट में मारे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर रेंज आफिस लाया गया।
मृतक बाघ शारीरिक तौर पर काफी मजबूत था। अफसरों ने रात में वन्यजीवों के सड़क किनारे मूवमेंट करने को लेकर नजर रखने को कहा है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित चालक व वाहन के बारे जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।