हरिद्वार कुंभ मेला: रेलवे शुरू करेगा 35 विशेष ट्रेनें, मोबाइल से ही टिकट बनाएंगे रेलवे कर्मचारी

0

वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर भारतीय रेलवे ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है।कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए रेलवे नए स्टेशन बनाने जा रहा है। साथ ही 35 नई स्पेशल ट्रेनें भी शुरू करेगा। यात्रियों को स्टेशन पर ही रेलवे कर्मचारी मोबाइल से टिकट बनाकर दे सकेंगे। इसके लिए रेल कर्मियों को ब्लू टूथ प्रिंटर भी दिया जाएगा। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मेला कंट्रोल सिस्टम भी बनाया गया है।

हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर लंबे समय से तैयारी चल रही है। मेले में यात्री कैसे सुरक्षित पहुंचेंगे और कैसे स्टेशन से तय समय पर अपनी ट्रेन पकड़ सकेंगे, इसके लिए रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी में लगा हुआ है। रेलवे को इसके लिए 661 करोड़ का बजट भी मिला है। यात्रियों को परेशानी न हो और स्टेशन पर भीड़ नहीं जमा हो। इसके लिए रेलवे नए स्टेशन बनाने से लेकर कई तरह की सुविधा मुहैया करवाने में जुटा हुआ है।
नॉदर्न रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुंभ मेले के लिए इस जोन से करीब 35 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये सभी ट्रेनें वर्तमान में चल रही 25 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। कोविड-19 बचाव संबंधी दिशानिर्देश को देखते हुए हरिद्वार स्टेशन से आधे घंटे के अंतराल में ट्रेनें चलाई जाएंगी। मेले के दौरान हरिद्वार से एक दिन में 48 ट्रेनें चलेंगी।
स्टेशनों पर किए गए इंतजाम
भारतीय रेलवे ने कुंभ मेले को देखते हुए योग नगर ऋषिकेश में नया स्टेशन तैयार किया है। अधिकांश ट्रेनें यहां से भी चलाई जाएंगी, जिससे हरिद्वार के स्टेशन में यात्रियों का दबाव कम हो सकेगा। हरिद्वार, ऋषिकेश, मोतीचूर, एथल, पत्थरी और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर नए फुटओवर ब्रिज को डेवलप किया गया है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों के 83 अनारक्षित, 21 आरक्षित और 16 पूछताछ काउंटर भी शुरू किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 10 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम के साथ 340 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

इस दिन होगा शाही स्नान
बता दें कि अगले साल मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से श्रद्धालुओं का हरिद्वार में जुटना शुरू हो जाएगा जोकि अप्रैल महीने तक जारी रहेगा। हरिद्वार कुंभ 2021 में मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, राम नवमी को शाही स्नान होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed