परिवहन निगम ने जारी किया दीपावली का बोनस, आदेश जारी
उत्तराखंड में परिवहन निगम ने दीपावली के बोनस का आदेश जारी कर दिया है। महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक नियमित कर्मचारियों को 6908 रुपये और संविदा चालकों, परिचालकों व तकनीकी कर्मचारियों को 1184 रुपये का दीपावली बोनस मिलेगा।
ग्रेड पे 4800 रुपये तक के नियमित कर्मचारियों को 6908 रुपये का बोनस मिलेगा। लेकिन इसमें शर्त है कि बोनस का भुगतान डिपो की दैनिक आय से किया जाएगा। दूसरी ओर न्यूनतम 240 दिन ड्यूटी करने के साथ मैदानी क्षेत्रों में 56000 किलोमीटर और पर्वतीय क्षेत्रों में 36000 किलोमीटर बसों का संचालन करने वाले संविदा चालकों, परिचालकों को बोनस मिलेगा।
तकनीकी कर्मचारियों को भी न्यूनतम 240 दिन तक कार्यशाला में ड्यूटी पर बोनस मिलेगा। ऐसे सभी संविदा चालकों, परिचालकों को बोनस नहीं दिया जाएगा, जो दुर्घटनाओं और यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने के मामले में पकड़े गए।
इस फैसले पर कर्मचारी संगठनों ने प्रबंधन का आभार जताया है। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी और प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने कहा कि प्रबंधन का यह फैसला कर्मचारियों को राहत देने वाला है।