प्रीतम, धस्माना समेत कई कांग्रेसियों पर मुकदमा, कृषि बिल के विरोध में निकाली थी रैली
कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन और कूच करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और सूर्यकांत धस्माना आदि नामजद हैं।
पुलिस के अनुसार सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन से लेकर राजभवन तक रैली निकालने की योजना बनाई थी। जुलूस के रूप में रैली निकली तो पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला बैरियर पर रोक लिया।
यहां उनसे अनुमति मांगी गई, लेकिन नेताओं ने अनुमति नहीं दिखाई। साथ ही नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया हुआ था। ऐसे में डालनवाला थाने में प्रीतम सिंह, सूर्यकांत धस्माना, फुरकान अहमद, राजपाल खारोला और वीनित भट्ट समेत कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।