Lockdown in Uttarakhand : लॉकडाउन में भी बाज नहीं आए लोग, सड़कें वाहनों से पटीं, लगा लंबा जाम
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखंड के चार जिलों में सप्ताह में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। लेकिन शनिवार को लॉकडाउन के बावजूद देहरादून की सड़कों पर वाहनों की लंबा जाम लग गया।
देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में अगले आदेशों तक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित है।
इन जिलों में कुछ शर्तों के तहत ही आवाजाही हो सकेगी। दो दिन में इन चारों जिलों की सीमाएं भी सील रहेंगी।
लॉकडाउन का फैसला सरकार ने उन्हीं जिलों के लिए किया है, जहां संक्रमण के मामले तेजी से आ रहे हैं।
चार जिलों में लॉकडाउन घोषित करने के लिए सरकार ने दो जुलाई को जारी एसओपी में संशोधन किया है।
दो जुलाई के आदेश में कुछ और शर्तों को जोड़ा गया है। एसओपी में कहा गया है कि अग्रिम आदेश तक यह पूर्ण बंदी लागू रहेगी।
अन्य राज्यों से आने वालों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा और यह पंजीकरण ही पर्याप्त होगा।