शिवालिक इंजीनियरिंग कौलेज में विश्व कौशल प्रतियोगिता का उत्तराखण्ड राज्य स्तर का फाइनल
विश्व कौशल प्रतियोगिता का उत्तराखण्ड राज्य स्तर का फाइनल आज शिवालिक इंजीनियरिंग कौलेज, तिब्बती निजी आइ टी आइ, डी एन ए लैब्स, इन्सटिट्यूट औफ होटल मैनेजमैण्ट तथा एरिना मल्टीमीडिया में आयोजित किया गया, जिसमें गढ़वाल तथा कुमाऊँ क्षेत्र के विजेता प्रतिभागियों द्वारा अपने हुनर और कौशल का विस्तृत प्रदर्शन किया गया। गढ़वाल क्षेत्र के 45 तथा कुमाऊँ से 17 सहित कुल 62 प्रतिभागियों ने कुकिंग, बेकरी तथा कन्फैक्शनरी, औटोमोबाइल, रेस्टोरेण्ट सेवा, रिटेल हेयर ड्रैसिंग, होटल रिसेप्शन, सौफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमैण्ट, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कम्प्यूटिंग, इलैक्ट्रिकल इन्सटौलेशन, औटोनोमस मोबाइल रोबोट, आइ सी टी नेटवर्क स्ट्रक्चर, वैल्डिंग, स्वास्थ्य तथा सामाजिक सुरक्षा, उद्योग 4.0 जैसे कौशल के 27 विविध क्षेत्रों में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम के समन्वयक अजय सिंह ने अवगत कराया कि, उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को अगले वर्ष के प्रारम्भ में नौर्थ ज़ोन में अपनी विधाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा जहाँ से उनका चयन अगले वर्ष के मध्य में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिये होगा तथा अन्त में सितम्बर 2026 में फ्रान्स के लियोन शहर में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता – 2026 में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होनहार प्रतिभायें देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले ज्यूरी सदस्यों तथा प्रतिभागियों को समिति की ओर से आवागमन तथा आवास की सुविधा प्रदान करने के अतिरिक्त प्रोत्साहन स्वरूप टी शर्ट, टोपी, बैग, वाटर बोटल जैसी एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध कराई गईं। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सभी संस्थानों को संसाधन एवम् आवश्यक सामग्रियाँ समिति के स्तर से सुलभ कराई गईं ताकि प्रतियोगिता का आयोजन पेशेवर तरीके से किया जा सके।
प्रतियोगिता की गतिविधियों का पेशेवर तरीके से मूल्यांकन करने के लिये अपने क्षेत्र में पारंगत तथा विशेषज्ञों को दिल्ली से आमन्त्रित किया गया। इनमें से कुकिंग में शिरीष सक्सेना, रेस्टोरैण्ट सेवा में उत्तराखण्ड मूल के गढ़वाल जनपद से रवीन्द्र शर्मा, होटल रिसेप्शन में डा० नेहा कुमारी, स्वास्थ्य तथा सामाजिक सेवा में एम्स ऋषिकेश के एसोसिएट प्रोफेसर डा० राजेश कुमार बतौर ज्यूरी सदस्य विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।
नौर्थ जोन के लिये राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिये कुकिंग, बेकरी तथा कन्फैक्शनरी, औटोमोबाइल, रेस्टोरेण्ट सेवा, रिटेल, हेयर ड्रैसिंग, होटल रिसेप्शन, सौफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमैण्ट, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कम्प्यूटिंग,इलैक्ट्रिकल इन्सटौलेशन, औटोनोमस मोबाइल रोबोट, आइ सी टी नेटवर्क स्ट्रक्चर, वैल्डिंग, स्वास्थ्य तथा सामाजिक सुरक्षा, उद्योग 4.0 विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित प्रतिभागी अगले दौर में राज्य का नेतृत्व करेंगे। परिणाम की घोषणा एक दो दिनों में समिति द्वारा सभी संस्थानों से परिणाम प्राप्त होने के उपरान्त की जायेगी।
कार्यक्रम के सफल संचालन में कौशल विकास एवम् सेवायोजन विभाग की ओर से बतौर नोडल अधिकारी, गढ़वाल मण्डल, चन्द्रकान्ता, शिवालिक इंजीनियरिंग कौलेज के लिये नोडल अधिकारी तथा क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, ममता चौहान नेगी, इन्सटिट्यूट औफ होटल मैनेजमैण्ट के लिये नोडल अधिकारी तथा सहायक सेवायोजन अधिकारी, नीतू सिंह, तिब्बती आइ टी आइ के लिये नोडल अधिकारी तथा विशिष्ट सेवायोजन अधिकारी, सेवायोजन कार्यालय कालसी, विनीता बडोनी सहित विभागीय कर्मचारियों अजय खण्डूड़ी, नीलकण्ठ जोशी, विनोद सिंह रावत, रजनीश कुमार, सन्तन सिंह रावत, प्रमेश कुमार, आशीष चमोली, संजीव सिंह भण्डारी तथा राहुल पंवार द्वारा समुचित सहयोग प्रदान किया गया जबकि सम्पूर्ण कार्यक्रम के शुरु से अन्त तक क्रियान्वयन में कनिष्ठ सहायक, प्रशान्त बडोनी की भूमिका सर्वश्रेष्ठ तथा अत्यन्त सराहनीय रही।
