फिर लौटेगी ठंड, मौसम विभाग ने की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी
उत्तराखंड में आंशिक बादलों के बीच कहीं-कहीं धूप खिल रही है और सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं। हालांकि, रविवार और सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। जिससे तापमान में वृद्धि हो सकती है।
वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 25 फरवरी से प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम करवट ले सकता है और पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा के आसार हैं। इसके बाद दो दिन प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में शनिवार को दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। आसमान में बादल मंडराने के साथ ही हल्की हवा चलने से ठंड महसूस की गई। इसके अलावा पहाड़ से मैदान तक सुबह-शाम कंपकंपी बनी हुई है। ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है।
बीते दिनों चोटियों पर हुए हिमपात के बाद से आसपास के निचले इलाकों में सर्द हवाएं परीक्षा ले रही हैं। हालांकि, अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने और चटख धूप खिली रहने का अनुमान है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 23.8, 11.6
ऊधमसिंह नगर, 25.8, 7.4
मुक्तेश्वर, 15.2, 4.4
नई टिहरी, 15.0, 4.8
अल्मोड़ा में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश के आसार
अल्मोड़ा : जिला मुख्यालय में दिन भर मौसम का मिजाज बनता, बिगड़ता दिखाई दिया। हवाएं चलने से ठंडक बढ़ गई है। बारिश के आसार बने हुए हैं। शनिवार को आसमान में सुबह से बादल छाए रहे। कुछ देर तक घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा भी छाया रहा। दिन के समय कुछ देर सूर्य की बादलों से आंख मिचोली चलती रही। दिन भर मौसम पल-पल करवट बदलता रहा।
शाम तक आसमान बादलों से घिर गया। वहीं ठंडी हवा चलती रही, जिससे सर्दी का असर और बढ़ गया। जागेश्वर, वृद्ध जागेश्वर, आरतोला, जलना, मोतियापाथर, बिनसर जैसे क्षेत्रों में बादल छाने से बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहेगा।