प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना V 2.0 का दिनांक 30 नवम्बर 2023 से दिनांक 01 दिसम्बर 2023 तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया

0
IMG-20231129-WA0001

 

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना V 2.0 का दिनांक 30 नवम्बर 2023 से दिनांक 01 दिसम्बर 2023 तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है।

 

जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास शोयब हुसैन ने जनपद के जनमानस से अपील करते हुए अवगत कराया है कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना V 2.0 उत्तराखण्ड राज्य में संचालित है, जिसमें पात्र महिलाओं को गर्भवती होने पर आंगनबाड़ी/स्वास्थ्य केन्द्र में पंजीकरण एवं न्यूनतम एक प्रसव पूर्व सेवा प्राप्त करने, प्रथम बच्चे का जन्म पंजीकरण कराने, बच्चे के टीकाकरण का प्रथम चक्र पूर्ण कराने की शर्त पूरी होने की दशा में प्रथम बच्चे के होने पर पांच हजार की धनराशि दो किस्तों में एवं द्वितीय बालिका के जन्म पर छः हजार की धनराशि एकमुश्त डी.बी.टी. के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान की जाती है। इस योजना में पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं हेतु अधिकतम पंजीकरण कराने के उद्देश्य से जनपद टिहरी के समस्त बाल विकास परियोजना कार्यालयों में दिनांक 30 नवम्बर 2023 से 01 दिसम्बर 2023 तक दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी पात्र महिलायें जिनका द्वितीय प्रसव 01 अप्रैल 2022 या उसके पश्चात हुआ है तथा उन्होने द्वितीय प्रसव में बालिका को जन्म दिया है, उन सभी लाभार्थियों के पंजीकरण की अन्तिम तिथि भारत सरकार द्वारा 31 दिसम्बर 2023 तक विस्तारित की गयी है। इसके पश्चात ऐसे लाभार्थी (द्वितीय बालिका) अपना पंजीकरण पोर्टल पर नहीं करा सकेंगे।

 

इस योजना में आवेदन के लिए महिला के पास निम्न में से कोई एक अभिलेख होना अनिवार्य है- 1. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित महिलायें। 2. चालीस प्रतिशत अथवा अधिक श्रेणी की दिव्यांगजन महिलायें।

3. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारक। 4. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत महिला लाभार्थी। 5. ई-श्रम कार्ड धारक महिलायें। 6. महिला किसान जो किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थी हो। 7. मनरेगा जॉब कार्ड धारक महिलायें। 8. गर्भवती और धात्री, आंगनबाडी कार्यकर्ती/सहायिका/आशा वर्कर। नोट-आधार कार्ड समस्त श्रेणी की महिलाओं के लिये अनिवार्य है।

 

जिला कार्यकम अधिकारी ने जनपद टिहरी गढवाल की समस्त पात्र महिलाओ से अपील है कि वे pmmvy.wed.gov.in पोर्टल पर पर स्वयं पंजीकरण करा सकती है या नजदीकी बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिनांक 30 नवम्बर 2023 से 01 दिसम्बर 2023 तक उपस्थित होकर विशेष पंजीकरण अभियान का लाभ प्राप्त करें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed