बिल लाओ इनाम पाओ योजना: स्मार्ट फोन, वॉच और ईयर पॉड पाकर खिले विजेताओं के चेहरे, वित्त मंत्री ने दिए पुरस्कार
उत्तराखंड कर विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना के अप्रैल और मई माह में निकाले गए लकी ड्रा विजेताओं के स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच, ईयर पॉड पाकर चेहरे खिल उठे। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
उपभोक्ताओं को जीएसटी बिल लेने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक सितंबर 2022 से बिल लाओ इनाम पाओ योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत अब तक अब तक सात मासिक लकी ड्रॉ निकाले गए हैं। बृहस्पतिवार को राज्य कर मुख्यालय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने लकी ड्राॅ के 100 विजेताओं को स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच तथा ईयर पॉड वितरित किए।
वित्त मंत्री ने कहा, सितंबर, 2022 से अब तक योजना में 47,134 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। इनके माध्यम से 2,10,382 बिल अपलोड किए गए। इन बिलों में सामान खरीद का कुल मूल्य 82.60 करोड़ रुपए हैं। इस साल एक अप्रैल से अब तक 15,603 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। जिन्होंने 41.28 करोड़ के 1,23,467 बिल अपलोड किए।
बताया, बिल लाओ इनाम पाओ योजना 31 मार्च 2023 समाप्त हो रही थी। इसे सरकार ने नवंबर तक बढ़ाया है। बताया, 30 नवंबर के बाद मेगा पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके अलावा अपलोड किए प्रत्येक बिल पर कस्टमर रिवॉर्ड प्रोग्राम लागू कर हर अपलोडेड बिल पर प्वाइंट्स देने की व्यवस्था है। योजना में उन व्यापारियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल, अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अनिल सिंह, अमित गुप्ता, संयुक्त आयुक्त डॉ. सुनीता पांडेय, प्रवीण गुप्ता, अनुराग मिश्रा मौजूद थे।