सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों को उपलब्ध हो तथा उनकी समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम
सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों को उपलब्ध हो तथा उनकी समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में ग्राम किणजाणी में सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने ग्राम वासियों के साथ ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर जिसमें सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया।
ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि किणजाणी गांव के ऊपर किलोमीटर 28 पर भू-धंसाव होने से गांव की खेती को नुकसान होने तथा आधा किलोमीटर सड़क को डामरीकरण करने की मांग की गई। इसके साथ ही ग्राम वासियों ने बंदरों एवं जंगली जानवरों से खेती के फसलों को किए जा रहे नुकसान के लिए उनकी उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई। साथ ही किणजाणी में क्षतिग्रस्त आंगनवाड़ी केंद्र एवं शौचालय की मरम्मत की मांग की गई तथा क्षेत्र में दो क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों की मरम्मत की भी मांग की गई। इसके साथ ही ग्राम प्रधान किणजाणी महेंद्र सिंह बिष्ट ने ग्राम के सभी वार्डों में सोलर लाईट लगाने की मांग की गई। लखपत सिंह एवं सतेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि उन्हें किसान निधि की धनराशि उपलब्ध नहीं हो रही है। नविता पत्नी अनिल सिंह निवासी किणजाणी रावा ने अवगत कराया कि उन्हें मातृ वंदना योजना का लाभ उपलब्ध नहीं हो पाया है।
इस अवसर पर सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हो रही हैं तथा ग्रामीण अपने अनुभव एवं दक्षता के अनुरूप योजना का चयन कर स्वरोजगार के क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं जिससे वह अपनी आर्थिकी को मजबूत कर आत्मनिर्भर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा ग्रामीणों एवं बेरोजगार युवाओं को उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है ताकि वह संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
ग्राम चौपाल कार्यक्रम के पश्चात् निर्माणाधीन योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें अमृत सरोवर एवं निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान किणजाणी महेंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।