जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

0

 

जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने बैंक अधिकारियों को समयान्तर्गत त्रैमासिक निर्धारित लक्ष्य हासिल करने, डिजीटल माध्यम से भुगतान करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने, समय पर अचीवमेंट हासिल करने, ऋण सम्बन्धी नियमों में शिथिलता बरतने तथा पात्र व्यक्तियों को समय पर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बैंको को केन्द्र एवं राज्य सरकार की आमजन मानस हेतु संचालित विकास परक योजनाएं जिनमें वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोगार योजना के लाभार्थियों को जब समिति द्वारा आवेदन पास कर दिया हो तो समय पर आवेदक को योजना का लाभ दे देना चाहिए न कि कागजी कार्यवाही पर ही समय व्यतित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों का व्यवहार भी खाता धारको की वृद्वि का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि बैंकों को जनपद के विभिन्न दुरस्त क्षेत्रों में कैम्प लगाकर योजनों का प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके। उन्होंने सभी बैंकों के अधिकारियों एवं संचालन कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस भी विभाग की जो योजना समिति में आये प्रस्तावों जो पास हुये उन पर तत्काल धनराशि मुहैया कराये तथा जिन प्रस्तावों पर कोई कमी है उन पर अगली बैठक में कारण सहित प्रस्तुत करें। सीडीओ ने निर्देश दिये कि सभी बैंक शाखयें अपनी-अपनी तहसील में जाकर लम्बित/वसूली हेतु प्रमाण पत्रों का मिलानकर वास्तविक स्थिति का विवरण तैयार करें।

इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया जिनमें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जनपद टिहरी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्रथम स्थान, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम स्थान, जिला सहकारी बैंक द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना (हो स्टे) के तहत प्रथम स्थान तथा बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी कपिल मारवहा, जला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रामस्वरूप वर्मा, सहायक निदेशक डेरी, सहायक निबंधक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी उरेडा अधिकारी एमएम डिमरी, महाप्रबन्धक उद्योग महेश प्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी केएस चौहान सहित विभिन्न बैंक के बैंकर्स व अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed