हरिद्वार: श्री परबतभाई सवाभाई पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को स्टैण्डिंग कमेटी ऑन वाटर रिसॉर्सिस भारत सरकार ने हरिद्वार का भ्रमण किया

0
IMG-20230510-WA0004

 

हरिद्वार: श्री परबतभाई सवाभाई पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को स्टैण्डिंग कमेटी ऑन वाटर रिसॉर्सिस भारत सरकार ने हरिद्वार का भ्रमण किया।

समिति के पदाधिकारियों का अलकनन्दा होटल पहुंचने पर पारम्परिक सांस्कृतिक विधि-विधान से पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने समिति के सदस्यों को गंगा की निर्मलता व स्वच्छता के लिये किये जा रहे विभिन्न प्रयासों-नमामि गंगे के तहत जगजीतपुर में बनाये गये एसटीपी प्लाण्ट, सभी नालों का टैप किया जाना आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इसके पश्चात समिति की पूरी टीम हरकीपैड़ी पहुंची, जहां उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लेते हुये देश की समृद्धि, सुख-शान्ति के लिये मां गंगा की विधि-विधान से पूजा अर्चना की तथा सांध्यकालीन मां गंगा की आरती में शामिल हुये तथा घाटों का जायजा भी लिया। इस मौके पर उन्हें गंगाजलि आदि भी भेंट की गयी।

इस अवसर पर श्री प्रताप चन्द्र षड्डगी, श्री किरोणी लाल मीणा, श्री हंसमुखभाई सोमाभाई पटेल, श्री निहाल चन्द चौहान, श्री विजय बघेल, श्री गुमान सिंह, श्री अनील प्रसाद हेगडे, श्री पी रविन्द्रनाथ, श्री सुनील कुमार, अजय कुमार सूद, श्री अनीस मैथ्यू, श्री विनय शर्मा, श्री बी आई मीना, श्री शम्भू कुमार सिंह, श्री योगेन्द्र कुमार सिंह, श्री रविन्द्र वोहरा, श्री राजीव जौहरी, श्री गौरव जैन, श्री के0पी0 कश्यप, श्री शान्ता बी0 दत्ता,, श्री ब्रह्म प्रकाश, श्री उदय राज सिंह, श्री डी0पी0 माथुरिया, श्री प्रवीण माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री बीर सिंह बुदियाल, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार डीएफओ श्री मयंक शेखर झा, सीएमओ डॉ0 मनीष दत्त, अध्यक्ष श्रीगंगा सभा श्री नितिन गौतम, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, जल निगम, जल संस्थान, नमामि गंगे, उद्योग, पर्यटन सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed