केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत काशीपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत पैगा-बधेलेवाला ग्राम समूह पेयजल योजना का निर्माण कार्य स्वीकृत लागत ₹690.31 लाख) का लोकार्पण किया
केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत काशीपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत पैगा-बधेलेवाला ग्राम समूह पेयजल योजना का निर्माण कार्य स्वीकृत लागत ₹690.31 लाख) का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि योजना के निर्माण से पैगा ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत सम्मिलित पैगा एवं बधेलेवाला राजस्व ग्राम की लगभग 7531 जनसंख्या (लगभग 1040 परिवार ) लाभान्वित हो रहे है एवं 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रति दिन मानक दर से शुद्ध पाईड पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में योजना की ट्रायल एवं टेस्टिंग के दौरान ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि योजना की पूर्ण होने से हर घर पेयजल की आपूर्ति आसानी से उपलब्ध होगी, जिससे जल जनित रोगों से रोकथाम में बहुत अधिक मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि विषैले पदार्थों एवं अनावश्यक मात्रा में लवणों से युक्त पानी अनेक रोगों को जन्म देता है । बीमारियों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रदूषित पानी का ही हाथ होता है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सरकार की ओर से लोगों का जीवन बचाने की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। चूँकि पेयजल ही जीवन का आधार है। इस वजह से सरकार पेयजल की शुद्धता पर विशेष ध्यान दे रही है।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम में 90:10 ( केन्द्रांश : राज्यांश) के अनुपात में धनराशि की व्यवस्था की गयी है जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यतः पेयजल एवं ग्रे वाटर मैनेजमेन्ट आदि के कार्य होने है, जिन पर इस योजना के अन्तर्गत विशेष ध्यान दिया गया है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्व ग्राम पैगा एवं बघेलेवाला हेतु पैगा ग्राम समूह पेयजल योजना स्वीकृत लागत रू0 690.31 लाख ( 18% जी०एस०टी० उपरान्त संशोधित लागत रू० 722.36 लाख) का निर्माण कार्य किया गया है। उक्त योजना के अन्तर्गत एक नग 350 के. एल./ 21 मी. स्टेजिंग उच्च जलाशय, वितरण प्रणाली 90 एम.एम. व्यास से 200 एम. एम. व्यास की एच.डी.पी.ई. पी. 100 पी.एन 633000 मी० राईजिंग मेन (पाईप लाईन) 100एम.एम. व्यास डी.आई.के. 9 18.50 मी० एफ.एच.टी.सी-1040 नग, 01 नग नलकूप एवं 01 नग पम्प हाउस आदि निर्माण कार्य मय सामग्री, टेस्टिंग / कमीशनिंग आदि का निर्माण कार्य किये गये है। विकासखण्ड काशीपुर में पैगा ग्राम समूह पेयजल योजना द्वारा उच्च जलाशय, नलकूप / पम्प हाउस आदि के लिये भूमि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पैगा द्वारा उपलब्ध करा दी गयी थी, उक्त भूमि पर उच्च जलाशय एवं पम्प हाउस इत्यादि कार्य पूर्ण करा दिये गये हैं एवं सम्मिलित ग्रामो में पैगा एवं बघेलेवाला में वितरण प्रणाली एवं एफ.एच.टी.सी. क्रियाशील पेयजल संयोजन आदि सम्बन्धी कार्य पूर्ण करा दिये गये है। योजना का निर्माण 17 माह में पूर्ण कर लिया गया है।