जिलाधिकारी रीना जोशी ने थल में एनआरएलएम द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर में जय मां भगवती स्वायत्त सहकारिता समूह के बेकरी उद्योग का स्थलीय निरीक्षण किया
जिलाधिकारी रीना जोशी ने थल में एनआरएलएम द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर में जय मां भगवती स्वायत्त सहकारिता समूह के बेकरी उद्योग का स्थलीय निरीक्षण किया! जिलाधिकारी ने समूह की अध्यक्ष राखी बृजवाल से बेकरी उद्योग के अंतर्गत तैयार किए जा रहे हैं उत्पादों, मार्केटिंग एवं आय आदि के बारे में जानकारी ली! इस दौरान जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं को केक, पिज्जा ,समोसे , मोमोज, चाऊमीन आदि उत्पाद भी तैयार करने के लिए प्रेरित किया! उन्होंने ग्रोथ सेंटर के बरामदे में स्टाल लगाकर तैयार उत्पादों को विक्रय करने के लिए भी कहा! जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं से कहा कि वे बाजार का सर्वे कर बाजार की डिमांड के अनुरूप उत्पाद तैयार करें! उन्होंने समूह की महिलाओं को थल क्षेत्र से बाहर भी उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए प्रेरित किया! जिलाधिकारी ने एपीडी को समूह की महिलाओं को मार्केटिंग की भी ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए!
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत ने बताया कि समूह की महिलाओं को बेकरी उद्योग की स्थापना के लिए उद्योग विभाग की एमएसएमई योजना के अंतर्गत रुपये 37 लाख 84 हजार की धनराशि दी गई थी!
बता दें कि समूह की महिलाओं द्वारा मंडुवे के बिस्किट, क्रीम रोल आदि उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।
समूह की अध्यक्ष ने बताया कि समूह में 6 महिलाएं कार्य कर रही हैं। बेकरी उद्योग से प्रत्येक महिला को प्रतिमाह लगभग रुपये 3 से 4 हजार की आय प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला उपस्थित थे।
जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़