पुलिस के नए रूट प्लान का ई-रिक्शा चालकों ने किया विरोध
हरिद्वार, पुलिस के नाते रूट प्लान का बैटरी रिक्शा चालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। रिक्शा चालकों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजकर नए रूट प्लान को तत्काल रद्द करने की मांग के साथ पुराने रूट को बहाल करने का आदेश जारी करने की मांग की है। गौरतलब है कि हरिद्वार शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद में पहली बार पुलिस ने ई- रिक्शा कलर कोड के साथ ई-रिक्शा के लिए 16 रूट निर्धारित करते हुए सख्ती से पालन कराने का आदेश जारी किया है। नियमों का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई का ऐलान किया है।
नये रूट प्लान में हाईवे पर बिना अनुमति के रिक्शा को नहीं जाने दिया जायेगा। इसके लिए अलग से अनुमति लेनी होगी। एक दिसंबर से नये रूट प्लान को लागू किया गया। लेकिनपहले ही दिन बैटरी ई-रिक्शा चलाने वालों ने रूट प्लान का विरोध करना शुरू कर दिया और पुराना रूपशट प्लान जारी रखने की मांग की। इस संबंध में रिक्शा चालकों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए बैटरी ई रिक्शा चालकों के संरक्षक नवीन अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन के द्वारा निर्धारित रूट प्लान परेशानी का सबब बन गये है। ऐसे में जिला प्रशासन ने रूट प्लान को रद्द कर पुराने प्लान को जारी रखने का आदेश जारी करें। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं ने किसी तरह से लोन लेकर ई रिक्शा खरीदा है और किसी तरह से खुद का और परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि रूट संबंधी आदेश वापिस न लिया गया तो इसके विरोध में वे आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी क्षेत्रीय परिवहन विभाग और प्रशासन की होगी। भरत कुमार ने कहा कि पूरे देश में घनी आबादी वाले क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा दे रही है। ई-रिक्शा को प्रोत्साहित करने के बजाए इस तरह के फैसले लेकर उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में भरत कुमार, राज सिंह, अमित कुमार, राम सेवक, रामकिशन, विजय, सचिन, आकाश, विजय तिवारी, रवि भूषण, सोमपाल सिंह, पवन, बबलू ,राजेंद्र सिंह बर्मन योगेश, संजय पांडे, बलवीर, जयकुमार, सोहन सिंह, राकेश, मनीष, पुष्पेंद्र, दीपक शर्मा, संजय, लखन, मनोज, चंदन सिंह, शिव कुमार, आदित्य, राजू, नीरज, अखिलेश,संजय सिंह, प्रशांत कुमार, प्रदीप कुमार, योगेश आदि सहित सैकड़ों चालक शामिल रहे।