पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से फल-सब्जी का बिगड़ा स्वाद, जानिए मंडी और फुटकर में क्या चल रहा भाव

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। महंगाई के बोझ तले दब रहे आम आदमी को फल-सब्जी खरीदने में भी काई बार सोचना पड़ रहा है। फल-सब्जियों के दाम आसमान पर हैं और मौसमी सब्जियां खरीदने में भी पसीने छूट रहे हैं। जबकि, आढ़ती फल-सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी का कारण परिवहन महंगा होने को बता रहे हैं।
देहरादून सब्जी मंडी में फल-सब्जी की आवक सामान्य है, लेकिन दाम में कमी नहीं आ रही है। बाहरी राज्यों से फल-सब्जी का परिवहन महंगा पड़ने के कारण लागत बढ़ गई है। जिससे आढ़ती दाम बढ़ाकर उत्पाद बेच रहे हैं। इसके साथ ही फुटकर में भी इसका फायदा उठाकर फल-सब्जियों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। मौसमी फल-सब्जियों के रेट भी आसमान पर हैं। निरंजनपुर सब्जी मंडी के आढ़ती जितेंद्र आनंद का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से फल-सब्जियों की ढुलाई काफी महंगी पड़ रही है।
जहां पहले महाराष्ट्र से एक ट्रक प्याज दून लाने में 10 हजार रुपये देने पड़ते थे, अब यह 12 हजार रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में जाहिर है कि आढ़ती को प्याज के दाम में लागत जोडऩी पड़ रही है। जिससे दाम में इजाफा हुआ है। ज्यादातर उत्पाद दून में बाहर से आते हैं, ऐसे में लंबी दूरी से आवक महंगी पड़ रही है।
उधर, मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि इन दिनों मंडी में आवक सामान्य है। बाहर से ही उत्पादों के दाम कुछ बढ़ोतरी हुई है। जिससे बाजार भाव बढ़े हुए हैं। मौसमी फलों की आवक बढऩे पर अगले कुछ दिनों में दाम सामान्य हो सकते हैं।
बाजार में फलों के दाम
- अनार – 140- 160 रुपये प्रति किलो
- सेब- 120 -180 रुपये प्रति किलो
- खरबूजा- 50 -80 रुपये प्रति किलो
- तरबूज- 30-50 रुपए प्रति किलो
- आम- 150-250 रुपये प्रति किलो
- पपीता – 40-60 रुपये प्रति किलो
- अंगूर- 120-150 रुपये प्रति किलो
- केला – 50 -70 रुपये प्रति दर्जनफुटकर में सब्जियों की कीमत
- आलू – 20-30 रुपये प्रति किलो
- प्याज – 20-40 रुपये प्रति किलो
- टमाटर – 30-40 रुपये प्रति किलो
- गोभी – 50-60 रुपये प्रति किलो
- बैंगन – 40-60 रुपये प्रति किलो
- लौकी- 40-60 रुपये प्रति किलो
- फ्रांसबीन – 100-120 रुपये प्रति किलो
- शिमला मिर्च- 80-100 रुपये प्रति किलो
- कद्दू- 30-50 रुपये प्रति किलो
- नींबू- 300-360 रुपये प्रति किलो
- खीरा -40-60 रुपये प्रति किलो