ओमिक्रोन से ब्रिटेन में विश्व की पहली मौत, बूस्टर डोज लगवाने को उमड़ा जनसैलाब, चीन और पाकिस्तान में भी नए वैरिएंट की दस्तक

0

भारत समेत 60 से अधिक देशों तक फैल चुके कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते ब्रिटेन में विश्व की पहली मौत हुई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने इसकी पुष्टि की है। नए वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या में भी उछाल आया है जिसके बाद टीका केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पश्चिम लंदन में एक टीकाकरण केंद्र के दौरे के दौरान पीएम जानसन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि ओमिक्रोन से हल्के संक्रमण को देखते हुए वे किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने की संभावनों को भी खारिज नहीं किया है। जानसन ने कहा, ‘अफसोस की बात है कि अस्पतालों मे ओमिक्रोन से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ रही है और यह भी दुखद है कि इस वैरिएंट के चलते एक मरीज की मौत हुई है।’ ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए सख्त उपाय नहीं करने पर ब्रिटेन में अप्रैल तक इससे के चलते 75,000 तक मौतों को चेतावनी दी गई है।

वहीं, संक्रमित पाए गए दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामाफोसा ने वैक्सीन की दोनों डोज भी ले रखी थी। सोमवार को केपटाउन में पूर्व उप राष्ट्रपति एफडब्ल्यू डी क्लार्क के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्हें संक्रमित पाया गया। उनकी हालत स्थिर है और डाक्टर उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं।

चीन और पाकिस्तान में भी ओमिक्रोन की दस्तक

रूस में ओमिक्रोन के 16 नए केस पाए गए हैं। ये सभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। चीन में कोरोना के नए डेल्टा एवाई.4 (sub-lineage AY.4) के बढ़ते मामलों के बीच वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला केस सामने आया है। इसके बाद अधिकारियों ने पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही पाकिस्तान में भी ओमिक्रोन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। पाकिस्तान ने पहली बार जीन-सीक्वेंसिंग के माध्यम से ओमिक्रोन मामले की पुष्टि की है। कराची के रहने वाले एक मरीज में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed