विकासनगर में लूट की नीयत से की थी युवक की हत्या, पुलिस ने एक आरोपित को दबोचा
दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेहमन पुल के पास बीती मंगलवार की रात बाइक सवार युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसक पास से लूटा हुआ मोबाइल और 2600 रुपये बरामद किए हैं।
बता दें कि मूल रूप से ग्राम नियामतपुर, बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी युनूस (28 वर्ष) पुत्र जरीफ अपने मामा फुरकान के पास तिमली गांव में आकर रह रहा था। यहां रहकर वह पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश में ड्राइक्लीन की दुकान करता था। बीती मंगलवार को युनूस दुकान से अपनी ससुराल बुलाकीवाला गया, जहां से मंगलवार देर रात अपने मामा के घर तिमली जाने के लिए चला। लेहमन पुल के पास उसने पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराया और जैसे ही पेट्रोल पंप से बाहर मुख्य मार्ग पर आया, यहां पहले से खड़े दो बदमाशों ने युनूस के सीने पर चाकू से वार किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बाइक छीनने की कोशिश की, लेकिन युनूस ने बाइक को कस के पकड़े रखा, जिस पर बदमाशों ने उसके हाथ पर चाकू से कई वार किया। युवक के चिल्लाने पर पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मी रोड की साइड दौड़े, तब तक बदमाश बाइक और घायल युवक को छोड़कर फरार हो लिये।
सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध हुलिये के संबंध में मुखबिरों से जानकारी करने पर घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो अभियुक्तों साहिर पुत्र मुनसफ निवासी बणत थाना आदर्श मंडी जिला शामली और सागर उर्फ लक्की राणा पुत्र गब्बर सिंह निवासी उपरोक्त का संलिप्त होना प्रकाश में आया। इस पर आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने एक आरोपित साहिर पुत्र मुनसफ निवासी बणत थाना आदर्श मंडीजिला शामली को हरबर्टपुर, सहारनपुर रोड से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से युनुस से लूटा मोबाइल फोन और 2600 रुपये बरामद किए। घटना में वांछित अन्य आरोपित सागर उर्फ लक्की राणा अभी फरार चल रहा है।