पिछले चार दिन से 40 हजार के पार नए मामले, बीते 24 घंटे में मिले 42 हजार नए संक्रमित,केरल बना हॉटस्पॉट
देश में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद फिर से नए मामले बढ़ने लगे हैं। बीते चार दिन से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार से पार है। कोरोना के नए मामलों में हुई बढ़ोत्तरी तीसरी लहर का संकेत हो सकती है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,763 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण का कहर फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पिछले चार दिन से लगातार 40 हजार के पार है। बीते 24 घंटे में 42 हजार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 308 लोगों की मौत हुई। वहीं, 38, 091 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं, रिकवरी रेट 97.42% हो गया है। देश में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है। एक दिन में करीब तीस हजार नए मामले सामने आ रहे हैं।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-42, 766 हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-38,091 हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-308 सौ
बीते 24 घंटे में कोरोना टीका- 67.72 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 4.10 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3,29 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.21 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.40 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 68.72 करोड़
केरल में कोरोना के बढ़ रहे मामले
केरल में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए के बाद रविवार को 29,682 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 142 लोगों ने दम तोड़ा है। केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। केरल के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।