उत्तराखंड में रविवार को सामने आए कोरोना के 16 नए मामले, 31 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 16 नए मामले मिले हैं, जबकि 31 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब सूबे में एक्टिव केस की संख्या 380 रह गई है और रिकवरी रेट 95.97 फीसद पहुंच गया है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 16 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा 31 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 11904 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 11888 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा बागेश्वार में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले, जबकि चार जिलों चंपावत, हरिद्वार, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और सात जिलों अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना के तीन लाख 42 हजार 588 मामले आए हैं। इनमें से तीन लाख 28 हजार 790 (95.97 फीसद) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त प्रदेश में कोरोना के 380 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 7370 (2.15 फीसद) व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
ऋषिकेश में 1134 नागरिकों को लगी वैक्सीन
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के अंतर्गत संचालित दो टीकाकरण केंद्र में शनिवार को 1134 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। राजकीय चिकित्सालय स्थित केंद्र में सर्वर डाउन होने से टीकाकरण में समय लगने से लोग परेशान रहे। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय स्थित केंद्र में शनिवार को 292 नागरिकों को टीका लगाया गया। जिनमें 120 गर्भवती और धात्री महिलाओं को टीका लगाया गया। नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार पंत ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग भवन स्थित टीकाकरण केंद्र के दो काउंटर में 842 नागरिकों को टीका लगाया गया। राजकीय चिकित्सालय केंद्र में सुबह के वक्त सर्वर डाउन होने से टीकाकरण कार्य में ज्यादा समय लगा। वहीं, ज्योति विशेष विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांग जनों को टीका लगाया गया।