अवैध संबंधों के लिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ली थी पति की जान, इस तरह दिया था कत्ल को अंजाम
हरियाणा में भिवानी के कलिंगा निवासी एक युवक की पिछले साल अक्टूबर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मंजू ने ही पिछले साल 28 अक्टूबर को अपने पति सुधीर की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीआईए टीम ने प्रकरण में जांच के बाद पहले जयबीर को गिरफ्तार किया, जिसका मंजू के साथ कथित तौर पर डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में जयबीर ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि सुधीर को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी।
जयबीर के बयान के अनुसार, 27 अक्टूबर की रात मंजू ने दूध में नशे की गोलियां मिलाकर सुधीर को पिलाईं और बाद में जयबीर और मंजू ने रस्सी से सुधीर का गला घोंट दिया और फिर चाकू से उसकी गर्दन काट दी।
इसके बाद दोनों सुधीर की लाश को गाड़ी में डालकर ले गए और महेन्द्रगढ़ जिले की माधोगढ़ की पहाड़ी में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि जयबीर से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू और मंजू से सुधीर की एक अंगूठी बरामद की गई है।