उत्तराखंड में कोरोना योद्धाओं के लिए 205 करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज, सीएम धामी ने की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना योद्धाओं व स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 205 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है। इससे 373568 कोरोना योद्धा लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी तथा अन्य कर्मचारियों ने दिन-रात समर्पण एवं सेवाभाव से काम किया है। इसकी वित्तीय रूप से भरपाई करना संभव नहीं है। फिर भी राज्य सरकार ने ऐसे कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।
सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं को आगामी पांच माह तक दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसमें तकरीबन 46.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्वास्थ्य विभाग में समूह ग व घ के लगभग 10 हजार कर्मचारियों को एकमुश्त तीन-तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें तीन करोड़ का खर्च आएगा। कोरोना संक्रमण के उपचार में लगे पांच हजार चिकित्सकों को एक मुश्त 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे।