Harela Parv 2021: गृहमंत्री शाह ने दी शुभकामनाएं, सीएम-नेताओं समेत कइयों ने पौधरोपण कर लिया धरा को हरा बनाने का संकल्प
प्रकृति की समृद्धता का परिचायक हरेला पर्व आज प्रदेशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरेला की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सीएम से लेकर तमाम मंत्री व नेतागण पौधे रोपकर धरा को हरा बनाने का संदेश दिया। सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास सीएम धामी और वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पौधरोपण किया। हरेला पर्व पर दैनिक जागरण परिवार भी आमजन से पौधारोपण करने और उनके संरक्षण का संकल्प लेने की अपील करता है।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, प्रकृति उपासना को समर्पित देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व ‘हरेला’ की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बद्री विशाल व बाबा केदारनाथ जी से ये प्रार्थना करता हूं कि देवभूमि की परंपरा व संस्कृति का प्रतीक यह पर्व सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख व समृद्धि लेकर आए। वहीं, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने ट्वीट किया, प्रकृति का संतुलन बनाए रखने का पर्व ‘हरेला’ मानव और पर्यावरण के अंतरसंबंधों का अनूठा पर्व है।एक दूसरे की उन्नति, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना के प्रतीक उत्तराखंड के महान लोक पर्व हरेला की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
पौधारोपण के साथ इनका संरक्षण भी जरूरी
ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरेला पर्व के अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के परिसर में पौधारोपण किया।उन्होंने कहा है कि मनुष्य को जिंदा रहने के लिए पर्यावरण की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। भाजपा ऋषिकेश मंडल की ओर से आयोजित पौधारोपण के अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो उत्तराखंड वनाच्छादित है, लेकिन उसके बाद भी हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। पौध रोपने के बाद उसकी सुरक्षा अथवा देखरेख भी अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा यह पर्व लोक संस्कृति से जुड़ा हुआ है। हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली चिपको आंदोलन की प्रणेता गोरा देवी एवं पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा को भी याद करना चाहिए। इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती , प्रधानाचार्य गोविंद रावत, पार्षद शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली,उषा जोशी, नितिन सक्सेना उपस्थित थे।
रुड़की में भी किया गया पौधरोपण
रुड़की में हरेला पर्व के मौके पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण समिति, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड और नवोदय सहयोग ट्रस्ट तीनों संस्थाओं ने मिलकर ज्यूडिशरी कोर्ट रुड़की परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर गौरव गोयल ने पीपल का पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में पीपल का बहुत बड़ा महत्व है। संस्था की संरक्षक प्रोफेसर स्वर्ण लता मिश्रा ने कहा कि पौधारोपण सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर सतनाम सिंह, राहुल अरोड़ा, कृष्ण चंद अरोड़ा, प्रभाकर पंत, गौरव अरोड़ा, मान्या अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
थाने में पौधा रोप मनाया गया हरेला
भगवानपुर थाने में थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने हरेला पर्व के अवसर पर पौधा रोपण किया। इस दौरान थाने का समस्त स्टाफ वह कुछ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पिछले कुछ समय से भगवानपुर थाने, चौकी ओर आसपास के गांव में औषधीय पौधे लगाये गए है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि तीन माह के अंदर दो हजार पौधे रोपे गए है। जाएगी। इस मौके पर एसआइ पुष्पेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, नवीन चौहान, नरेंद्र तोमर, ललित, सचिन, सुधीर, लाल सिंह, अमरीश कपिल, आदि मौजूद रहे
टिहरी में लगाए गए फलदार पौधे
टिहरी हरेला पर्व के अवसर पर सकलाना रेंज के अंतर्गत स्यूल में विभिन्न फलदार एवं चार पत्ती के 1100 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्यूल में जल स्रोत संरक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी इवा श्रीवास्त सहित डीएफओ कोको रोसे, प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट , ग्राम प्रधान स्यूल अनीता देवी के अलावा स्थनीय लोग, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरेला की पूर्व संध्या पर बैठक
हरेला की पूर्व संध्या पर भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली। उन्होंने मंडल के कार्यकर्त्ताओं को ढाई सौ पौधे वितरित किए। साथ ही सभी कार्यकर्त्ता को अपने-अपने क्षेत्र में पौधे लगाने और आसपास के निवासियों को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरेला उत्तराखंड का प्रमुख लोक पर्व है। जिसमें प्रकृति के प्रति अपने प्रेम व लगाव को दर्शाया जाता है। बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री रतन सिंह चौहान, महामंत्री सुमन सिंह, पुष्पा बड़थ्वाल, मंडल अध्यक्ष गीता पुरोहित, विमला गौड़ आदि उपस्थित थे।
उधर, भाजपा अंबेडकर नगर मंडल के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने भी कार्यकर्त्ताओं को पौधे बांटकर हरेला पर्व पर पौधारोपण का आह्वान किया। कहा कि सभी बूथों पर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने शक्ति केंद्र अध्यक्षों को पौधारोपण कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी है।
रेजिडेंट वेलफेयर ने किया पौधारोपण
हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर क्लेमेनटाउन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने एमडीडीए के सहयोग से क्षेत्र में नीम के पौधे वितरित किए। सोसायटी के उपाध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि भगवान शिव पार्वती को समॢपत हरेला पर्व के उपलक्ष्य में समिति हर साल क्लेमेनटाउन क्षेत्र में पौधारोपण करती है। इस बार भी खाली स्थानों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। इस दौरान ओमप्रकाश मीणा, विशाल कुमार, अंश कुमार, राजू यादव आदि उपस्थित थे।