देहरादून के गोविंदगढ़ क्षेत्र में 3 दिन से पानी नहीं ,लोग परेशान
संपादक शुभम ठाकुर । देहरादून के गोविंदगढ़ क्षेत्र में हर साल की तरह गर्मियों में पानी की कटौती होती है। इस साल हाल फिलहाल में 3 दिन से गोविंदगढ़ के लोग हो रहे परेशान कहीं पानी 3 दिन से नहीं आया और कई बहुत हल्के पानी आ रहा है। लोगों का कहना यह है कि सरकार जब घर में पानी का बिल भेजती है तो वह समय पर भुगतान करते हैं और फिर उसके बावजूद भी गर्मियों में पानी की परेशानी क्यों? लोग कह रहे हैं की हमारे घर 3 दिन से पानी नहीं हम क्या खाएं और क्या पिए। जनता अपनी परेशानी लेकर किसके पास जाए जहां पानी की समस्या को हल किया जाए।