पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ ड्रग डीलर चढ़ा पुलिस के हत्थे
नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रायपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने करीब 20 लाख रुपये कीमत की हेरोइन के साथ ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है। आरोपित को पुलिस ने बालावाला फाटक के पास से दबोचा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को अभियान चलाया जा रहा है। थाना रायपुर पुलिस ने भी क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है। मंगलवार रात रायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर ड्रग तस्कर बरेली से स्मैक लेकर आ रहा है, जिस पर थाना रायपुर पुलिस की एक टीम बालावाला क्षेत्र में आरोपित की धार पकड़ को भेजी गई।
आरोपित के हुलिए की पुष्टि होने पर क्षेत्राधिकारी मसूरी नरेंद्र पंत भी मौके पर पहुंचे और आरोपित की तलाशी ली गई। उसके कब्जे से 102 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान धीरेंद्र सिंह निवासी 1/22 अजबपुर कलांमाता मंदिर रोड बताई। आरोपित ने बताया कि वह स्मैक की तस्करी करता है।
बरेली से सस्ते दामों पर लाकर देहरादून में स्मैक छोटे-छोटे मात्रा में मोटे दामों पर बेचता है। यह हेरोइन वह मुरादाबाद के पास से बरेली के किसी डीलर से लाया था। रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर नेगी ने बताया कि आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन और चार हजार रुपये नकद भी बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।