उत्तराखंड में दो माह बाद कोरोना के सबसे कम मामले, साढ़े पांच गुना अधिक मरीजों ने जीती जंग
उत्तराखंड में कोरोना की कम होती रफ्तार से खासा सुकून दे रही है। अब न सिर्फ नए मामले, बल्कि संक्रमण दर में भी तेजी से गिरावट आ रही है। गुरुवार को राज्य में 589 नए मामले मिले हैं, जबकि संक्रमण दर 2.09 फीसद रही है। करीब दो माह (58 दिन) बाद राज्य में इतने कम मामले आए हैं। इससे पहले पांच अप्रैल को यह संख्या 547 रही थी।
अच्छी बात ये है कि संक्रमितों की तुलना में करीब साढ़े पांच गुना यानी 3354 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। जिसके बाद अब रिकवरी दर भी 90 फीसद के करीब (89.48 फीसद) पहुंच गई है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना के तीन लाख, 32 हजार, 67 मामले आए हैं। जिनमें दो लाख, 97 हजार, 122 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 22530 सक्रिय मामले हैं।
पांच जिलों में संक्रमण दर दो फीसद से कम
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 28137 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें 27548 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अच्छी बात ये कि सभी जिलों में संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे रही है। यही नहीं, पांच जिलों में यह दो फीसद से भी कम है। चंपावत में कोरोना के केवल दो नए मामले आए हैं और संक्रमण दर एक फीसद से भी कम है।
31 मरीजों की मौत
कोरोना के कम होते प्रभाव के बीच भी मौत का आंकड़ा अभी ङ्क्षचता बढ़ा रहा है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 6573 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान 31 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें सबसे अधिक 22 मौत देहरादून जिले में हुई हैं। इसके अलावा नैनीताल में आठ व हरिद्वार में एक मरीज की मौत हुई है। मौत का बैकलाग अभी भी खत्म नहीं हुआ है। देहरादून में चार, हरिद्वार में दो और टिहरी गढ़वाल में एक मरीज की मौत देरी से रिपोर्ट हुई हैं।
ये रही स्थिति
जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर
अल्मोड़ा:1308,46,3.51
बागेश्वर:768,17,2.21
चमोली:1224,50,4.08
चंपावत:371,02,0.53
देहरादून:6134,136,2.21
हरिद्वार:7398,104,1.40
नैनीताल:2099,75,3.57
पौड़ी गढ़वाल:757,12,1.58
पिथौरागढ़:553,22,3.97
रुद्रप्रयाग:615,13,2.11
टिहरी गढ़वाल:1465,21,1.43
ऊधमसिंह नगर:4402,70,1.59
उत्तरकाशी:1043,21,2.01