देशभर में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 25 हजार से अधिक केस, 161 ने गंवाई जान

0

देश में एक बार फिर से हालात चिंताजनक हो गए हैं क्योंकि हर दिन कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। भारत में लोगों को दूसरे चरण के तहत टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन तो लगाई जा रही है, लेकिन इस बीच कोरोना के 25 हजार से अधिक मामलों सामने आ गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर से 25,320 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि इस घातक बीमारी से 161 लोगों की जान चली गई है। हालांकि, 16,637 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 48 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 58 हजार 607 लोगों की जान जा चुकी है। कुल एक करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 10 हजार 544 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां बीते शनिवार को कोविड-19 के 15 हजार 602 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22 लाख 97 हजार 793 हो गई। कोरोना की चपेट में आने से राज्य में और 88 लोगों की मौत हो गई। वहीं, यहां के अस्पतालों से शनिवार को कोविड-19 के सात हजार 461 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 21 लाख 25 हजार 211 पहुंच गई। राज्य में अब एक लाख 18 हजार 525 उपचाराधीन मरीज हैं।

वहीं, टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक दो करोड़ 97 लाख 38 हजार 409 लोगों को कोरोना वैक्सीन का लाभ मिल चुका है। कोरोना टीके का लाभ उठाने वाले लोगों में स्वास्थ्य कर्मी, बुजुर्ग और कोरोना योद्धा शामिल हैं। बता दें, भारत में इस साल 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ पहले चरण का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था जबकि वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed