दून में स्मार्ट राशन कार्ड का वितरण शुरू

0

केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत देहरादून जनपद में स्मार्ट राशन कार्ड वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला पूर्ति विभाग की ओर से 60,000 स्मार्ट राशन कार्ड प्रिंटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। गौरतलब है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन की कालाबाजारी पर लगाम लगाने में यह स्मार्ट कार्ड कामयाब साबित होंगे। इन स्मार्ट राशन कार्ड की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह दिखने में एक एटीएम कार्ड के समान हैं। ऐसे में इसे आसानी से अपने पर्स में रखा जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ इस स्मार्ट राशन कार्ड में बारकोड भी बना हुआ, जिसे स्कैन करते जी राशन कार्ड धारक के सभी परिवार जनों की जानकारी मिल जाएगी। जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि राशन कार्ड का नवीनीकरण करने पर ही स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। देहरादून जिले में पौने चार लाख राशन कार्ड धारक हैं। ऐसे में वर्तमान में 60,000 स्मार्ट राशन कार्ड तैयार कर लिए गए हैं। जिन्हें पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। वहीं, शेष बचे स्मार्ट राशन कार्ड की प्रिंटिंग का कार्य पूर्ण होते ही जल्दी कैंप लगाकर वितरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed