ऋषिकेश में गर्मियों की दस्तक के साथ ही जंगल छोड़ गजराज शहर की सड़कों पर
ऋषिकेश में गर्मियों की दस्तक के साथ ही जंगल छोड़ गजराज शहर की सड़कों पर निकल आए। शुक्रवार को तीर्थनगरी में जब सुबह मार्निंग वॉक पर निकले तो लोगों को सामने साक्षात एक दांत वाले टस्कर हाथी के दर्शन हो गए।
इसके बाद गजराज जैसे नगर की परिक्रमा करने ही निकले थे। मुख्य सड़क से होते हुए मस्त चाल में टहलते-टहलते एक गली से दूसरी गली होते हुए आखिर संजय झील में स्नान और जलपान करने पहुंच गए। इस दौरान गजराज मस्त चाल में थे और कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।