सेलाकुई। थाना सेलाकुई पुलिस ने 64 पव्वे देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर राकेश पुत्रा मूलचंद निवासी ग्राम ओध्न्ना थाना पफूल बेहड जिला लखीमपुर यूपी हाल निगम रोड थाना सेलाकुई को बीती देर रात्रि को खैरी गेट के पास से गिरफ्रतार किया
64 पव्वे व 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्रतार
सेलाकुई। थाना सेलाकुई पुलिस ने 64 पव्वे देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर राकेश पुत्रा मूलचंद निवासी ग्राम ओध्न्ना थाना पफूल बेहड जिला लखीमपुर यूपी हाल निगम रोड थाना सेलाकुई को बीती देर रात्रि को खैरी गेट के पास से गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ आबकारी अध्निियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में पुलिस टीम में सिपाही संजय कुमार, ब्रजपाल शामिल थे।