हरिद्वार : यहां किसान कर रहे कृषि कानून का समर्थन, ट्रैक्टर लेकर रैली में पहुंचे सैकड़ों अन्नदाता,
एक ओर दिल्ली में हजारों किसान कृषि कानूनों के विरोध में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं उत्तराखंड में सैकड़ों किसान इस कानून का समर्थन कर रहे हैं।किसान कानून के समर्थन में बुधवार को हरिद्वार में सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके बाद किसानों ने ट्रैक्टर में रैली निकाली जाएगी।किसान कानून के समर्थन में आज हरिद्वार में किसानों द्वारा रैली निकाली जाएगी। इस रैली का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक करेंगे।
पहले इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने कारण उनका हरिद्वार आने का कार्यक्रम स्थिगित किया गया।
इसके बाद मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के मोबाइल फोन के जरिए रैली से वर्चुअली जुड़े और रैली को संबोधित किया।कृषि कानूनों के समर्थन ऋषिकुल मैदान में सम्मेलन में किसान ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी।रैली ऋषिकुल मैदान से शुरू होकर पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर समाप्त होगी। रैली को सफल बनाने के लिए विधायकों को अपनी-अपनी विधानसभा के संयोजक घोषित किए गए हैं।