अलर्ट के बाद देहरादून में बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। फिलहाल कहीं भी अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं, राजधानी देहरादून में भी मौसम खराब बना हुआ है। सुबह से ही बादल गरजने के साथ ही बारिश से ताममान में भी काफी गिरावट आई है।
रविवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे। दोपहर में देहरादून सहित कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।