कोटद्वार : मूकबधिर युवती से फौजी और युवक ने किया दुष्कर्म, आठ महीने की गर्भवती होने पर खुला मामला
उत्तराखंड की कोटद्वार तहसील के एक गांव में 21 वर्षीय मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना का पता तब चला जब पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। युवती आठ माह की गर्भवती बताई जा रही है।
परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने गांव के ही एक फौजी सहित दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम के आदेश पर मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है।
पटवारी सर्किल लंगूर पल्ला-1 के राजस्व उपनिरीक्षक अमित नेगी के अनुसार पीड़िता के पिता की ओर से मामले में गत नौ जुलाई को राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर में गांव के दो युवकों पर पीड़िता के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है।
डाक्टर को दिखाने पर हुआ खुलासा
परिजनों ने बताया कि पीड़िता एक मुर्गी बाड़े में मजदूरी करती थी। मुर्गी बाड़े के मालिक के भाई ने पीड़िता को डरा धमका कर मुर्गी बाड़े में उसके साथ दुराचार किया, जबकि गांव का ही एक अन्य युवक जो सेना में कार्यरत है, उसने भी गांव के रास्ते में पीड़िता को डरा धमकाकर उसके साथ दुराचार किया।
घटना का खुलासा युवती को पेटदर्द की शिकायत पर डाक्टर को दिखाने पर हुआ। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बृहस्पतिवार को बेस अस्पताल कोटद्वार में पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। राजस्व पुलिस ने मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की संस्तुति डीएम पौड़ी से की थी। डीएम के निर्देश पर बुधवार को मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।