कोबरा बटालियन ने चलाया नक्सल विरोधी अभियान, 600 आईईडी और 465 डेटोनेटर बरामद किए
बिहार में हाल ही में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कोबरा कमांडो द्वारा 600 से अधिक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और लगभग 500 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के गया जिले के जंगलों में पिछले सप्ताह इन विस्फोटकों की बरामदगी की गई थी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक विशेष जंगल युद्ध कमांडो यूनिट, कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 205वीं बटालियन द्वारा ऑपरेशन का संचालन किया गया था।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते गया से कोबरा यूनिट ने कुल 612 आईईडी, 250 राउंड गोला-बारूद, 495 डेटोनेटर और एक एके सीरीज राइफल बरामद की थी।