Chardham Yatra पर पीएमओ की नजर, ली जा रही भीड़ और यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी

0
11_05_2022-kedarnath-pic_22702108

 उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भी बराबर नजर बनाए हुए है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की हृदयाघात से मौत के संबंध में पीएमओ की ओर से ब्योरा तलब किए जाने से इसकी पुष्टि होती है।

इसके साथ ही यात्रा में उमड़ रही भीड़ और यात्रा मार्गों पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी पीएमओ लगातार जानकारी ले रहा है।

इस बार यात्रियों में जबदस्त उत्साह

पिछले दो वर्षों में कोरोना संकट के कारण बुरी तरह प्रभावित रही चारधाम यात्रा को लेकर इस बार यात्रियों में जबदस्त उत्साह है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यात्रा शुरू हुए सप्ताहभर का ही समय हुआ है और दो लाख से ज्यादा लोग चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं। अब तक 10 लाख से अधिक पंजीकरण भी हो चुके हैं।

भीड़ बढ़ने से बढ़ने लगी है चिंता

इस परिदृश्य के बीच यात्रियों के लिए व्यवस्था जुटाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। यद्यपि, राज्य सरकार ने धामों की वहन क्षमता के हिसाब से व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन भीड़ बढ़ने से चिंता भी बढ़ने लगी है।

विभिन्न स्थानों पर लगाई चार डिवाइस

यात्रियों की संख्या की सही जानकारी के उद्देश्य से बदरीनाथ में दो और केदारनाथ यात्रा के पहले पड़ाव गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक चार डिवाइस विभिन्न स्थानों पर लगाई गई हैं। इनके माध्यम से वहां आने वाले यात्रियों की सटीक संख्या मिल रही है। इन दोनों धामों के साथ ही अन्य यात्रा मार्गों पर ऐसी व्यवस्था की गई है। इन सभी की जानकारी भी पीएमओ को दी गई है।

अब किस धाम में कितने श्रद्धालु प्रतिदिन करेंगे दर्शन

धाम- संख्या

बदरीनाथ- 16000

केदारनाथ- 13000

गंगोत्री- 8000

यमुनोत्री- 5000

हृदय गति रुकने से मरने वाले श्रद्धालु

धाम- मंगलवार को- कुल मृतक

यमुनोत्री- 00- 11

गंगोत्री- 00- 03

केदारनाथ- 02- 07

बदरीनाथ- 01- 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed