तीर्थस्थलों पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती ने निपटेगी पुलिस

0

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चारधाम यात्रा और आपदा प्रबंधन को लेकर अधीनस्थों की बैठक ली। उन्होंने चारधाम में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करने और आपदा संभावित क्षेत्रों को चिह्नीत कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा में कानून व्यवस्था के मद्देनजर विगत 10 वर्षों से उत्तराखंड में कार्यरत व निवासरत व्यक्तियों और रेहड़ी-ठेली वालों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

इसके लिए गुरुवार से 10 दिवसीय सघन अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत दैनिक सूचना पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं।

तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए पूरे प्रदेश में तीन माह के लिए पुन: आपरेशन मर्यादा चलाया जा जाएगा।

इस विशेष अभियान के तहत तीर्थ स्थलों व गंगा किनारे हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को गिरफ्तार करने और गंदगी फैलाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।

मानसून सीजन में बाढ़, भूस्खलन, जलभराव आदि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिह्नीत कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जंगल की आग की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस भी सहयोग करेगी।

जानबूझकर आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश डीजीपी ने दिए। सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनकी निरंतर निगरानी रखी जाए।

छेड़छाड़ के आरोप में पड़ोसी पर मुकदमा दर्ज

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी पर छेड़छाड़ और हाथापाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर दी है कि वह बीते 18 अप्रैल की शाम को घर के बाहर खड़ी थी।

तभी उनका पड़ोसी सुंदर सिंह आया। आरोप है कि उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे पीटने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिस पर आरोपित वहां से भाग गया। आरोप है कि पड़ोसी महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed