महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही उत्तराखंड सरकार, क्षेत्र पंचायत प्रमुख लिख सकेंगे बीडीओ की एसीआर
पंचायतों के सशक्तीकरण के मद्देनजर सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इस कड़ी में क्षेत्र पंचायत प्रमुख अब खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की एसीआर (वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि) लिख सकेंगे।
पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को देहरादून में पंचायतों के नवनिर्माण के संकल्पोत्सव कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए हाईपावर कमेटी का गठन भी किया जाएगा। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री महाराज पूर्व में विभागीय सचिवों की एसीआर मंत्रियों द्वारा लिखे जाने की पैरवी भी कर चुके हैं।
बीडीओ की एसीआर लिखकर जिला विकास अधिकारी को भेजेंगे
कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि 16 फरवरी 2005 के शासनादेश के प्रविधान के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत प्रमुख बीडीओ की एसीआर लिखकर जिला विकास अधिकारी को भेजेंगे, जो इसे यथावत प्रविष्टि में शामिल करेंगे।
इसमें शासनादेश में वर्णित सभी प्रविधानों को लागू किया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा भी की कि प्रत्येक क्षेत्र पंचायत प्रमुख को निजी सहायक के रूप में शासकीय कार्यों के निर्वहन को डाटा एंट्री आपरेटर भी मुहैया कराया जाएगा।
पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि पंचायतों की व्यवस्था को दुरुस्त करने और पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए गठित होने वाली हाईपावर कमेटी में जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित किए जाएंगे। यह कमेटी अन्य राज्यों में पंचायत व्यवस्था और पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी।
महाराज ने घोषणा की कि राज्य के सभी पंचायत भवनों को दीनदयाल मिनी सचिवालय के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में न्याय पंचायत स्तर पर पंचायतीराज विभाग के अधीन सेवाओं को एक छत के नीचे मुहैया कराया जाएगा।
इसमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की प्रति, निजी भवन निर्माण, अदेयता प्रमाण पत्र, शौचालय प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं आनलाइन दी जाएंगी। कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों की मांग का संज्ञान लेते हुए महाराज ने कहा कि वर्षों से एक ही विकासखंड में जमे ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाएगा।