भीड़ को देखते हुए ऋषिकेश व मसूरी में यातायात निरीक्षकों की होगी तैनाती, अतिक्रमणकारियों पर भी चलेगा डंडा

0

पर्यटक एवं चार धाम यात्रा सीजन को देखते हुए ऋषिकेश में यातायात निरीक्षक व मसूरी में यातायात उप निरीक्षक की नियुक्ति की जाएगी। दोनों जगहों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यह निर्देश जारी किए हैं।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों, यातायात निरीक्षक और थाना प्रभारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बैठक की। उन्होंने कहा कि देहरादून में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए यातायात संचालन करने के लिए अतिरिक्त यातायात उपनिरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा शहर में यातायात को बाधित करने वाले 20 बाटल नेक चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर सुचारू यातायात संचालन के लिए कर्मचारी की नियमित तैनाती रहेगी। बड़े बाटल नेक प्वाइंट पर उपनिरीक्षक व छोटे बाटल नेक प्वाइंट पर मुख्य आरक्षियों को प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। उनकी सहायता के लिए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।

डीजीपी ने कहा कि नगर क्षेत्र में कुछ स्थानों पर फुटपाथों व मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण किया गया है, जिससे अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है। संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करेंगे।

इसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी। जो थाना क्षेत्र अतिक्रमणमुक्त नहीं होंगे, उन थानाध्यक्षों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे की ओर से तीन महीने के दौरान यातायात व्यवस्था में सुधार के किए गए प्रयासों की प्रशंसा भी की।

इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन, निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल सहित सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक व थाना इंचार्ज मौजूद रहे।

वाहनों की पार्किंग के लिए 16 नए स्थल चिह्नित

डीजीपी ने बताया कि नगर में वाहनों की पार्किंग के लिए 16 नए पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए इन स्थानों पर वाहनों की पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करेंगे। नई पार्किंग बनने से मुख्य मार्गों से यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा।

पुलिस व सचिवालय स्टाफ के वाहन भी होंगे टो

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल वाहनों को क्लैंप लगाने व टो करने की कार्रवाई में तेजी आई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे को निर्देशित किया कि सुभाष रोड, राजपुर रोड व ईसी रोड पर नो पार्किंग जोन में खड़े सभी वाहनों पर क्लैंप व टोइंग की कार्रवाई की जाए। वाहन किसी का भी हो, उसे बख्शा न जाए। इसके अलावा मसूरी व ऋषिकेश आदि पर्यटक स्थलों को जाने वाले मार्गों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए अधिक से अधिक संख्या में साइन बोर्ड लगाए जाएं, जिससे पर्यटकों को परेशानी न हो।

कार पूल को बढ़ावा देने की अपील

डीजीपी ने आमजन से भी अपील की है कि वह दिल्ली की तर्ज पर कार पूल व्यवस्था को बढ़ावा दें। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी से कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से व्यापार प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को कार पूल प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करें, ताकि यातायात के बढ़ते दबाव व प्रदूषण को कम किया जा सके।

स्कूलों की छुट्टी में होगा 40 मिनट का अंतराल

शहर के बड़े निजी स्कूलों की छुट्टी अब एक साथ नहीं होगी। यातायात पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर बच्चों की छुट्टी में 40-40 मिनट का अंतराल की योजना बनाई है। फिलहाल ब्राइट लैंड में यह नियम लागू कर दिया गया है। इसके बाद सेंट जोजेफ व अन्य बड़े स्कूलों में भी यह नियम लागू किया जाएगा।

शहर में चिह्नित बाटल नेक

दिलाराम से ग्रेट वैल्यू, दून अस्पताल तिराहा, रायपुर रोड एवं सर्वे चौक, मसूरी, गांधी रोड, रेलवे स्टेशन, डालनवाला स्कूल क्षेत्र, जोगीवाला, बिंदाल पुल, रिस्पना पुल से नेहरू कालोनी तिराहा, धर्मपुर चौक से हिम पैलेस तक, प्रिंस चौक से होटल रिचीरिच, किशननगर चौक, एमकेपी चौक, कांवली रोड, कमला पैलेस, मोथरोवाला चौक और पुरानी बाईपास चौकी को बाटल नेक चिह्नित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed