जनता को कुछ राहत, दूसरे दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। इससे आमजन को कुछ राहत मिली है। बता दें कि 22 मार्च से शुरू पेट्रो कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी। देहरादून में पेट्रोल 103 रुपये 87 पैसे और डीजल 97 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।
रोज सुबह तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल डीजल की कीमतें हर रोज सुबह बदलती हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों के आधार पर होता है। इसकी समीक्षा कर तेज कंपनियां ईंधन के रेट तय करती है। हर रोज सुबह छह बजे इनकी कीमतों में संशोधन किया जाता है।
पिछले 17 दिनों में नौ रुपये 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सिर्फ तीन दिन (दो, सात और आठ अप्रैल) को इनके रेट नहीं बढ़े। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 07 पैसा थी। आज आठ अप्रैल को यह 103 रुपये 87 पैसे रही। 17 दिनों में पेट्रोल के दाम नौ रुपये 80 पैसे बढ़ गए हैं।
देहरादून शहर में तेल के दाम
सात अप्रैल, 2022
तेल कंपनी——– पेट्रोल——-डीजल
रिलायंस————103.87 —-97.38
इंडियन आयल——103.73——97.34
एचपी—————103.71 ——97.32
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx
एसएमएस के जरिये जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के रेट जान सकते हैं। आपको अपने मोबाइल पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग होता है। आप इस कोड को आईओसीएल की वेबसाइट पर देख सकते हैं।