उत्तराखंड में हादसा: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक खाई में गिरा,दो की मौत, सात लोग घायल
उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। वहीं सात लोग घायल हुए हैं।
ट्रक में थे नौ लोग सवार
जानकारी के मुताबिक हाईवे पर तीनधारा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा गुरुवार तड़के हुआ। ट्रक में नौ लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य किया।
शवों और घायलों को खाई से निकालकर दो एंबुलेंस में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि तीन व्यक्तियों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भेजा गया है। राहत-बचाव टीम घायलों को निकालने में लगी हुई है। मौके पर उप निरीक्षक बछेलीखाल मौजूद हैं।