नशे की 2042 गोलियां व कैप्सूल के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

0

Dehradun Crime News पटेलनगर कोतवाली व क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने 2042 नशे की गोलियां व कैप्सूल और 20 इंजेक्शन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पटेलनगर कोतवाली अंतर्गत नया गांव चौकी पुलिस शुक्रवार सुबह वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गणेशपुर पुल के पास एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। उसके पास से 1040 नशे के कैप्सूल व 20 इंजेक्शन बरामद किए गए।

चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान नत्थूराम निवासी रतनपुर नया गांव के रूप में हुई है। दूसरी ओर क्लेमेनटाउन थाना निरीक्षक नरेंद्र गहलावत ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि भारूवाला मार्ग स्थित ओखला लाइन के पास एक व्यक्ति नशे के कैप्सूल व गोलियां बेच रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से 367 नशे के कैप्सूल व 635 गोलियां बरामद की गईं। आरोपित की पहचान सुभाष प्रसाद निवासी पुजार गांव धरासू उत्तरकाशी के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

खुद को फौजी बताकर ठगे 1.60 लाख रुपये

खुद को फौजी बताकर शातिर ने कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 60 हजार रुपये ठग लिए। इस मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कैंट कोतवाली के एसएसआइ राकेश शाह के अनुसार शिकायतकर्ता नितिन रामचंद्र निवासी गुच्चूपानी ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर को उन्होंने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा। उन्होंने विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन किया तो व्यक्ति ने अपनी पहचान हवलदार गोपाल कृष्ण शेखर बताई। व्यक्ति ने कार की फोटो व अपने पहचान पत्र वाट्सएप के माध्यम से उन्हें भेजे और पार्सल से कार भेजने के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपये ले लिए। बाद में उसने और धनराशि मांगी। इस पर पीडि़त ने पूर्व में दी गई धनराशि वापस मांगी तो आरोपित ने उनका फोन उठाना ही बंद कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed