पीएम आवास में 240 लाभार्थियों को मिले आशियाने, मुख्यमंत्री धामी ने 10 लाभार्थियों को प्रदान किए आवास से संबंधित कागजात

0

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत देहरादून के आमवाला तरला में कमजोर आय वर्ग के लिए तैयार 240 आवासों पर लाभार्थियों को कब्जा दे दिया गया। बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 लाभार्थियों को आवास से संबंधित कागजात सौंपकर कब्जा प्रदान किया। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से अन्य आवास पर लाभार्थियों को कब्जा दिया गया।

एमडीडीए ने आमवाला तरला में ये आवास बनाए हैं। मुख्यमंत्री ने जिन लाभाॢथयों को आवास का कब्जा दिया, उनमें रश्मि पांडेय, नताशा सैनी, रामवती, संतोष सिंह, एकादशी भट्ट, रेनू, बबीता रावत, सतपाल, शालू, आरती शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए संचालित इस योजना से जरूरतमंदों का अपने आशियाने का सपना पूरा हो रहा है। योजना के तहत मात्र छह लाख रुपये में आवास दिया जा रहा है। इसमें भी लाभार्थी को केवल साढ़े तीन लाख रुपये देने हैं, जबकि डेढ़ लाख केंद्र और एक लाख की राशि राज्य सरकार वहन कर रही है।

मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना में बनने वाले आवासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि आवास आवंटन पात्र लाभार्थियों को लाटरी के माध्यम से किया गया है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक उमेश शर्मा काऊ, सचिव एमडीडीए पीसी दुमका आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed