रायपुर से सेलाकुई तक चलेंगी पांच इलेक्ट्रिक बसें

0

देहरादूून। अब रायपुर से लेकर सेलाकुई के रूटों पर स्मार्ट सिटी की पांच इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नए रूटों पर चलने वाली पांच बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साथ ही सीएम रावत ने परेड मैदान में स्थित स्मार्ट टॉयलेट का भी शुभारंभ किया।

सीएम रावत ने कहा कि शहर में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बस परियोजना में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों के संचालन से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण कम होने के साथ लोगों को यातायात के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। नएरूटों का शुभारंभ करने के बाद सीमए रावत समेत मंत्री व विधायकों ने सचिवालय तक का सफर किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री बंशीधार भगत, मेयर सुनील उनियाल गामा, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक हरबंस कपूर, खजान दास, सहदेव सिहं पुंडीर, उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव व अधिकारी मौजूद रहे।

नए रूट पर होंगे 46 स्टॉपेज
नए रूट पर 46 स्टॉपेज (विराम स्थल) होंगे। प्रत्येक स्टॉपेज लगभग 490 मीटर की दूरी पर है। इन 46 स्टॉपेज में रायपुर, हाथीखाना चौक, किद्दूवाला, डोभाल चौक, नंबर पुलिया, नथनपुर चौक, सूचना का अधिकार भवन, पर्ल एवेन्यू होटल, रिंग रोड डायवर्जन, एनडब्ल्यूटी कॉलेज, काली मंदिर, डीआरडीओ, सहस्त्रधारा चुंगी, रायपुर चुंगी, सर्वे चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, प्रभात सिनेमा, नटराज सिनेमा, बिंदाल पुल, यमुना कॉलोनी चौक, किशन नगर चौक, आईएमए ब्लड बैंक, बल्लूपुर चौक, एफआरआई मेन गेट, एफआरआई रेसिडेंशियल कॉलोनी, पंडितवाड़ी, आईएमए, होशियार सिंह जिम, दून प्रेसीडेंसी स्कूल, प्रेमनगर, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, नंदा की चौकी, उत्तरांचल राज्य महिला आयोग, उत्तरांचल टेकनिकल यूनिवर्सिटी, सुद्धोवाला, हिल ग्रोव स्कूल, झाजरा हनुमान मंदिर, दून ग्लोबल स्कूल, शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा एंड रिसर्च, धूलकोट रोड़, हनुमान मंदिर सेलाकुई, शिव मंदिर सेलाकुई, सिडकुल गेट 1, सिडकुल गेट 2 और अंबर इंटरप्राइज शामिल हैं।
पांच रुपये में मिलेगा सैनेटरी पैड्स
स्मार्ट टॉयलेट में महिलाओं को पांच रुपये में सैनेटरी पैड्स की सुविधा मिलेगी। स्मार्ट टॉयलेट में डिजिटल भुगतान की भी सुविधा मिलेगी। स्मार्ट टॉयलेट परियोजना के तहत शहर में सात स्मार्ट टॉयलेट स्थापित किए जाने प्रस्तावित हैं। जो दून अस्पताल परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर, परेड ग्राउंड में दो, सब्जी मंडी, निरजनपूर, आईएसबीटी, और पुरानी तहसील सदर में लगाए जाएंगे। इसमें से दून अस्पताल परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर व परेड ग्राउंड का संचालन शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed