सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 44 मरीजों की मौत, 1156 नए संक्रमित मिले, 3039 हुए स्वस्थ

0

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1156 संक्रमित मरीज मिले और 44 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 3039 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 329494 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 29310 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 13 जिलों में 1156 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में 205, ऊधमसिंह नगर में 173, नैनीताल में 161, हरिद्वार में 105, पौड़ी में 84, अल्मोड़ा में 82, पिथौरागढ़ में 74, चमोली में 64, उत्तरकाशी में 50, बागेश्वर में 47, टिहरी में 42, रुद्रप्रयाग में 37, चंपावत जिले में 32 संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में 24 घंटे में 44 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में अलग-अलग अस्पतालों ने पूर्व में हुए सात कोरोना मरीजों की मौत की डेथ ऑडिट रिपोर्ट दी है। अब तक 6452 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं, 3039 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 288928 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज स्वस्थ होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 28371 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना के इलाज के लिए ज्यादा पैसा वसूलने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना के इलाज में ज्यादा पैसे वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने मरीजों से वसूले गए पैसे तुरंत वापस कराने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने क्लीनिकल एस्टेबलिशमेंट एक्ट और कोविड-19 उपचार को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कई निजी अस्पतालों की शिकायत मिल रही है कि वो कोरोना मरीजों के उपचार में ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने सीएमओ और संबंधित डॉक्टरों को ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, जो बिना विभागीय अनुमति के मरीजों का उपचार कर रहे हैं। साथ ही कोविड-1 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन के अनुसार काम न करने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा।

उन्होंने सभी अस्पतालों को इस संबंध में एक बार फिर चेतावनी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में इलाज की दरों को बोर्ड पर चस्पा किया जाए और मरीजों से तय धनराशि ही ली जाए। इस दौरान डीसीएमओ डॉ. संजीव दत्त ने बताया कि जिले के कुछ अस्पतालों में अधिक धनराशि वसूले जाने की शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। ऐसे सभी अस्पतालों से मरीजों को पैसा वापस दिलवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed