उत्तराखंड में कोरोना के 1226 नए मामले, 32 संक्रमितों की मौत

0
29_03_2021-coronavirus_21508107

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है। रविवार को 1226 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1927 पूरी तरह से ठीक हो हो गए हैं। वहीं, 32 की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 328338 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 285889 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 30357 केस एक्टिव है, जबकि अब तक 6401 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5691 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed