उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 2220 नए संक्रमित मरीज, एक्टिव केस 12 हजार पार
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का नया रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2220 नए संक्रमित मरीज आए हैं। प्रदेश में यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।
वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार पार हो गई है। आज प्रदेश में नौ मरीजों की मौत हुई, जबकि 397 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 116244 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 99777 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देहरादून और हरिद्वार में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 36391 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 914 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 613, नैनीताल में 156, ऊधमसिंह नगर में 131 , पौड़ी में 105, टिहरी में 79, रुद्रप्रयाग में 49, पिथौरागढ़ में 29, उत्तरकाशी में 23 , अल्मोड़ा में 55, चमोली में 25, बागेश्वर में 15 और चंपावत में 26 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 67 पहुंच गई है।
प्रदेश में अब तक 1802 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 12484 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
आज 34552 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में 557 केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 34552 लोगों ने वैक्सीन की खुराक ली है। अब तक प्रदेश में 12.50 लाख लोगों को पहली डोज और 2.11 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाकर टीकाकरण पूरा किया गया।
शुक्रवार को मिलेगी कोविड टीके की दो लाख खेप
प्रदेश में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्य के लिए शुक्रवार को उत्तराखंड को दो लाख टीके और मिल जाएंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से विमान द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे वैक्सीन की खेप जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। जिसके बाद जिलों की आवश्यकता के आधार पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी।
बीते 14 अप्रैल को 1.54 लाख टीके राज्य को मिले थे। जिसमें 54 हजार पुणे और एक लाख करनाल स्टोर आए थे। शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से दो लाख कोविशील्ड टीके उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जौलीग्रांट से सीधे वैक्सीनेशन वाहन से टीके राज्य स्तरीय वैक्सीनेशन स्टोर लाए जाएंगे। जहां पर जिलों को वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी का कहना है कि शुक्रवार को दो लाख टीके मिलने के बाद प्रदेश में एक सप्ताह का स्टॉक हो गया है।
जिलों में इस तरह आपूर्ति होंगे टीके
जिला वैक्सीन की संख्या
अल्मोड़ा 12000
बागेश्वर 8000
चमोली 11000
चंपावत 7000
देहरादून 43000
हरिद्वार 26400
नैनीताल 16500
पौड़ी 14500
पिथौरागढ़ 11000
रुद्रप्रयाग 5000
टिहरी 13100
ऊधमसिंह नगर 22500
उत्तरकाशी 10000
…………………………………
कुल- 200000
विधायक निजामुद्दीन कोरोना संक्रमित
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। घर में ही उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने हाल-फिलहाल अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर खुद ही इसकी जानकारी दी। काजी निजामुद्दीन ने ट्वीट में कहा है कि बृहस्पतिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने दो-चार दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने और आइसोलेशन में रहने की अपील की है।
प्रोफेसर पॉजिटिव, कर्णप्रयाग कॉलेज दो दिन बंद
पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में एक प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज को 17 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान पूरे कॉलेज को सैनिटाइज किया जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि सभी कर्मचारी होम क्वारंटीन रहेंगे और प्राध्यापक ऑनलाइन ही शिक्षण कार्य जारी रखेंगे। वहीं, पुलिस की ओर से कर्णप्रयाग में लोगों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया गया। एसएसआई नरेंद्र सिंह ने कहा कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया जा रहा है। साथ ही लाउडस्पीकर के जरिए जनता को जागरूक किया जा रहा है।
नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक और सात छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित
जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार में एक शिक्षक और सात छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित मिले। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बृहस्पतिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक की कोरोना जांच पॉजिटिव आई। बताया जा रहा है कि खांसी, बुखार की शिकायत पर शिक्षक पांच दिन पूर्व उपचार के लिए रुद्रप्रयाग पहुंचे थे। वहां उनकी कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय में 156 छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए गए, जिसमें सात छात्र-छात्राएं संक्रमित मिले। प्रधानाचार्य केएस दिगारी ने बताया कि संक्रमित शिक्षक व छात्र-छात्राओं को होम आइसोलेशन में रखा गया है।